राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती हेतु अंतिम मेरिट, चयनित एवं प्रतिक्षा सूची जारी, जशपुर जिले की बेवसाईड में देख सकते हैं अभ्यार्थी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती हेतु अंतिम मेरिट, चयनित एवं प्रतिक्षा सूची जारी, जशपुर जिले की बेवसाईड में देख सकते हैं अभ्यार्थी

August 25, 2023 Off By Samdarshi News

चयनित अभ्यर्थी का काउंसिलिंग 28 अगस्त को

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जशपुर के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों में से दावा आपत्ति निराकरण पश्चात पात्र अभ्यथियों हेतु कौशल, दक्षता एवं लिखित परीक्षा 18 से 20 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया। जिसमें शैक्षणिक योग्यता, अनुभव अंक एवं कौशल व दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कुल 18 पद के अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची, चयनित सूची एवं प्रतिक्षा सूची जिले की बेवसाईड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटजशपुरडॉटएनआईसीडॉटइन में अपलोड की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज, आई डी कार्ड, वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ काउंसिलिंग हेतु 28 अगस्त 2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जशपुर में उपस्थित होने हेतु सूचित किया है। साथ ही उन्होंने अद्यतन जानकारी के लिये अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट का निरंतर अवलोकन करते रहने की बात की।

Advertisements