सजग सूरजपुर अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की दी जानकारी.
August 26, 2023बताया सड़क पर सफर के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना है बेहद जरूरी,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर
सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर जिले में सजग सूरजपुर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा स्थानीय ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णपुर के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के बारे में बताया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात के आरक्षक शशिकांत मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को यातायात के संकेतों के बारे में बताया और कहा कि सड़क पर सफर के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, जो कोई सड़क पर थोड़ी भी लापरवाही बरतता है, तो वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकता है। छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान सावधानी बरतने, सड़क सावधानीपूर्वक पार करने, 18 वर्ष की उम्र होने पर ड्राईविंग लायसेंस बनवाकर ही बाईक चलाने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी सुनील सिंह, प्राचार्य रिंकू उपाध्याय, प्राचार्य श्रवण कुमार, शिक्षक केशव प्रसाद शर्मा, राकेश सिंह, गणेश गडेरी व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।