अवैध शराब विक्रेताओं और शांतिभंग करने वालों पर चक्रधरनगर पुलिस का रुख हुआ सख्त …..दो अलग-अलग मामलों में ग्राम झारगुड़ा में 25 लीटर महुआ शराब जप्त….आईटीआई कॉलोनी में उत्पात मचा रहे 4 व्यक्तियों पर 151 सीआरपीसी की, की गई कार्रवाई….!

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के अवैध शराब पर कार्यवाही के दिए गए सख्त निर्देशों पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधर नगर पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं पर आक्रामक रुक अपनाये हुए हैं। पुलिस सूचना तंत्र सुदृढ़ कर योजना बद्ध तरीके से प्रत्येक दिन नये इलाके में दबिश दे रही है। इसी क्रम में दिनांक 24 अगस्त 2023 के शाम ग्राम जामगांव, तिलगा, झारगुडा, भगोरा की ओर रवाना हुई चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम झारगुड़ा में आरोपी सुनील राठिया पिता बंधुराम राठिया उम्र 19 साल झारगुड़ा थाना चक्रधरनगर को उसके घर के बॉड़ी में अवैध बिक्री के लिए रखे हुए 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। वहीं झारगुड़ा जंगल में विधि के साथ संघर्षरत बालक के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब प्राप्त हुआ है। दोनों पर पृथक-पृथक 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

वहीं आईटीआई कॉलोनी अम्बेडकर आवास में दो पक्षों के झगड़ा विवाद की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के चार व्यक्ति – (1) कमल पंजवानी पिता चंद्रपाल पंजवानी 22 साल (2) रमेश दास महंत पिता विशाल दास महंत 48 साल (3) नंदू दास महंत पिता रमेश दास महंत 20 साल (4) कृष्ण यादव पिता गोविंद यादव 37 साल सभी निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिन पर आज प्रतिबंधक धारा 107, 116(3), 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Advertisements
error: Content is protected !!