रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम से पैसा लेकर ठगी एवं धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, प्रकरण के एक आरोपी फरार जिसकी पतासाजी की जा रही
August 29, 2023आरोपियों द्वारा 36 लाख रूपया लेकर किया गया धोखाधड़ी, आरोपियों से 5 नग मोबाइल जप्त किया गया
आरोपीगण (01) विधान बैरागी उम्र 30 साल निवासी लछनपुर थाना जांजगीर (02.) पुरूषोत्तम पटेल उम्र 24 साल निवासी लछनपुर थाना जांजगीर (03.) भजन पटेल उम्र 25 साल निवासी लछनपुर थाना जांजगीर (04.) वर्षा रानी शर्मा उम्र 29 साल निवासी श्याम रेजीडेसी उसलापुर बिलासपुर के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया
लोगो को धोखाधड़ी करने संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुयें आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी रमेश कुमार मन्नेवार उम्र 38 साल निवासी बालपुर थाना चाम्पा द्वारा दिनांक 25.08.2023 को लिखित आवेदन आरोपी विधान बैरागी, पुरुषोत्तम पटेल, भजन पटेल, वर्षा रानी शर्मा एवं उसके 01 अन्य साथी द्वारा प्रार्थी रमेश कुमार, रूपेश कुमार दोनो निवासी बालपुर एवं अजित कुमार साहू निवासी महुदा को रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम से रमेश तथा रूपेश से 22 लाख रूपया अजित कुमार साहू से 14 लाख रूपया ठगी कर धोखाधड़ी कियें है किन्तु आज दिनांक तक नौकरी नही लगाया है, पैसा वापस मांगने पर नहीं दिया जा रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 429 / 2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी विधान बैरागी, पुरूषोत्तम पटेल, भजन पटेल, वर्षा रानी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना-अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी, उप निरीक्षक भागवत डहरिया, सउनि रामप्रसाद बघेल एवं थाना स्टॉफ का साराहनीय योगदान रहा।