लैलूंगा पुलिस की कबाड़ी पर बड़ी कार्रवाई : चोरी के संदेह पर आरोपी के कब्जे से एक ट्रक सहित लगभग 10 टन लोहे का सामान किया गया जप्त !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर रायगढ़ जिला में लगातार अवैधानिक कार्य शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़ी पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 27 अगस्त 2023 को बीती रात्रि मुखबीर से सूचना मिली थी कि  लोहे की कबाड़ से भरा एक छह चक्का ट्रक जो पत्थलगांव से लैलूंगा होते हुए पूंजीपथरा की ओर जा रहा है, जिसकी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ व एसडीओपी धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर लैलूंगा से घरघोड़ा जाने वाली मेन रोड कोतबा चौक लैलूंगा के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक CG14D 0820 को रोक कर चेक करने पर अवैध कबाड़ का सामान लोड मिला। ड्राइवर का नाम पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार भारद्वाज पिता जगतु राम भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी भूडूपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया। जिन्हें उक्त ट्रक में लोड लोहे के टुकड़ा सरिया, एंगल, टीना, कबाड़ समान के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया, जो वैध दस्तावेज का नहीं होना बताया। जिनके कब्जे से एक छह छक्का ट्रक जिसमें लगभग 10 टन भरी हुई कबाड़ कीमत लगभग 2,00,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रामरतन भगत, आरक्षक राजू तिग्गा, आरक्षक प्रमोद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!