लंबे समय से फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु 28 अगस्त से टीम गठित कर जिले में चलाया जा रहा है विशेष अभियान, अभियान के दौरान आज 21 वारंट तामील करने में पुलिस टीम को मिली सफलता.
August 29, 2023नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट
वारंटियों को गिरफ्तार/तामील कर किया गया संबंधित न्यायालयों में पेश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : आरोपियों द्वारा माननीय न्यायालय में नियत पेशी दिनांक को उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसकी तामिली हेतु थाना/चौकी को प्राप्त होने पर शतप्रतिशत की तामीली हेतु जिले में अलग-अलग 02 टीमें गठित कर दिनांक 28 अगस्त 2023 से लगातार गठित टीम के द्वारा वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान फरार 03 स्थायी वारंटी एवं 18 गिरफ्तारी वारंटी इस प्रकार कुल 21 वारंट तामील किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत की गई तमिली में थाना जांजगीर चाम्पा, चौकी नैला, पामगढ़, अकलतरा के 01. सनत उर्फ केरी उम्र 23 साल निवासी बजरंगी पारा नैला 02. कचरा बाई सूर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी भांठापारा नैला 03. नारायण सूर्यवंशी उम्र 46 साल निवासी भांठापारा नैला 04. दशोदा बाई सूर्यवंशी उम्र 48 साल निवासी भाठापारा नैला, 05. परदेशी राम बरेठ उम्र 38 साल निवासी सिवनी 06. होरीलाल कश्यप उम्र 46 साल निवासी भवतंरा 07. गजेला खुंटे उम्र 50 साल निवासी पनगांव 08. विश्राम दिनकर उम्र 45 साल निवासी पनगांव 09. सुरज लाल साहू उम्र 45 साल निवासी बरगांव 10. सुखदेव मनहर उम्र 55 साल साकिन बारगांव 11. कौशल प्रसाद दीवाकर उम्र 58 साल साकिन खैरा 12. सुभेन्द्र तिवारी उम्र 30 साल साकिन बारगांव 13. भागचंद कश्यप उम्र 48 साल साकिन बारगांव 14. हरप्रसाद उम्र 39 साल निवासी मुढपार 15 शिवकुमार उम्र 24 साल निवासी मुढ़पार 16. पवन कुमार केंवट उम्र 22 साल साकिन मेकरी 17. शत्रुहन खुंटे उम्र 24 साल निवासी मुलमुला 18. लखन लाल साहू उम्र 60 साल निवासी महुदा 19. पिरीत राम उम्र 49 साल निवासी बालपुर 20. कुशल प्रसाद पटेल उम्र 30 साल निवासी कुरदा, 21. भुवन दिवाकर उम्र 22 साल निवासी बालपुर सम्मिलित है।