अवैध शराब पर कुनकुरी पुलिस की छापेमार कार्यवाही : 87 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

जशपुर जिले में अवैध शराब, गांजा आदि पर पूर्णत अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महा निरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर द्वारा पतासाजी कर तवरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है। अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी संदीप मित्तल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कुनकुरी की विशेष टीम बनाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध शराब बिक्री करने वालों के संबंध में क्षेत्र में मुखबीर लगाये गये है जिसकी सूचना पर दिनांक 28 अगस्त 2023 को सूचना मिली की सोमारू राम एवं बुधराम निवासी शंकर नगर कुनकुरी ने अपने घर में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में महुआ शराब रखे हैं जो बिक्री करते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सोमा राम ऊर्फ चिटिंग साकिन कुनकुरी शंकरनगर के यहां रेड करने पर प्लास्टिक के जरीकेन में भरा हुआ करीब 45 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ तथा बुधराम उर्फ बुधवा के यहां से रेड करने पर 42 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ।

दोनो आरोपी सोमारू राम ऊर्फ चिटिंग पिता स्व. सुईला राम उम्र 50 वर्ष सा. कुनकुरी शंकरनगर एवं आरोपी बुधराम ऊर्फ बुधवा पिता स्व. ननकू राम उम्र 45 वर्ष सा कुनकुरी शंकरनगर के कब्जे से बरामद कुल 87 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया आरोपीयों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दो प्रकरण कायम किया गया तथा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

अवैध शराब की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन बजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, अमित एक्का, सुभाष खलखो महिला आरक्षक साल्होमुनी बाई की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!