जशपुर जिले के कैलाश गुफा में चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, 100 से अधिक कांवरियों को दिया गया स्वास्थ्य लाभ

Advertisements
Advertisements

श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय सामरबार के यूथ रेडक्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग सुलेसा द्वारा किया गया आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

बगीचा विकासखण्ड के श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय सामरबार के यूथ रेडक्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग सुलेसा के द्वारा कैलाश गुफा में शिविर का आयोजन कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।

विदित् हो कि सावन के महीन में जशपुर, सरगुजा, रायगढ़ सहित अन्य जिले के कांवरियॉ भगवन शिव के जलाभिषेक एवं दर्शन के लिए कैलाश गुफा आते हैं। उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय सांमरबार के यूथ रेडक्रॉस इकाई एवं स्वास्थ्य विभाग सुलेसा के द्वारा कैलाश गुफा में चिकित्सा शिविर के माध्यम चिकत्सा सुविधा दी जा रही है। इस संबंध में यूथ रेडक्रॉस के महाविद्यालय के प्रभारी डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि दवा वितरण एवं मलहम पटट्ी की व्यवस्था किया गया। शिविर में 100 से अधिक कांवरियों का पंजीयन हुआ था। जिन्हें रेडक्रॉस के स्वयं सेवकों के द्वारा आवश्यक मदद और सहयोग के साथ चिकित्सीय सुविधा भी प्रदान किया गया। इस प्रकार का कार्य निरंतर चलते रहेगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!