राष्ट्रीय खेल दिवस पर जशपुर रणजीता स्टेडियम में मैराथन दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया अयोजन, नेहरू युवा केंद्र ने कराई खेल प्रतियोगिता

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जशपुर रणजीता स्टेडियम में मैराथन दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया अयोजन, नेहरू युवा केंद्र ने कराई खेल प्रतियोगिता

August 29, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा जिले के रणजीता स्टेडियम में मैराथन दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, जशपुर जनपद उपाध्यक्ष राजकूपर राम, खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस में जशपुर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी प्रतिभागी शामिल हुए।

जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार के मार्गदर्शन में खेल प्रारंभ किया गया। जिसमें 5 किलोमीटर दौड़ बालक में प्रथम 10 बिजेताओ क्रमश रामचंद्र राम, सूरज कुजूर, अमोश कुजूर, फलित चौहान, दिलबर सिंह, सचिंद्रराम ,आशीष नाग, अजय भगत, सुरेश राम, मनोज कुमार यादव को मेडल, प्रमाण पत्र और राशि देकर पुरष्कृत किया गया। साथ ही 1600 मीटर बालक में 5 विजेताओं क्रमश दिलबर सिंह, जितेंद्र राम, अनुराग भगत, रामचंद्र राम, दुर्गेश मांझी और बालिका 1600 मीटर दौड़ में 5 विजेता क्रमशसंध्या बाई, नितिका, रचना बाई, ऋतु भगत, अमीषा लकरा को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में चंद्रशेखर आजाद टीम विजेता रही और भगत सिंह टीम उपविजेता रही।

सम्पूर्ण कार्यक्रम को आर्दश यूथ क्लब मनोरा और युवा युग जशपुर के द्वारा कराया गया। जिसमे सभी युवा साथियों ने भाग लिया और अतिथियों द्वार पुरस्कार दिया गया। पूरे कार्यक्रम में पुलिस विभाग, यातायात विभाग, खेल विभाग आर्दश यूथ क्लब, युवा युग जशपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।