तीस लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा गया न्यायालय !

तीस लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा गया न्यायालय !

August 30, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी हेमंत खूंटे उम्र 45 वर्ष साकिन रिंगनी थाना शिवरीनारायण के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत थाना शिवरीनारायण पुलिस ने की कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30 अगस्त 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम रिंगनी निवासी हेमंत खूंटे द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा गया है, इस सूचना पर विशेष टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

जिसके अंतर्गत आरोपी के कब्जे से जरीकेन में रखी 30 लीटर कच्ची महुवा शराब बरामद किया जाकर आरोपी हेमंत खूंटे उम्र 45 वर्ष साकिन रिंगनी थाना शिवरीनारायण के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 367/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, राजकुमार चंद्रा, बलबीर सिंह, मनोज तिग्गा, महिला आरक्षक दिव्या सिंह, महिला आरक्षक भारती पूजा कटकवार का सराहनीय योगदान  रहा।