अंशु तिर्की ने विकास प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित पुस्तिका पाकर हुई खुश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, 

जशपुर. छत्तीसगढ़ शासन के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर के द्वारा जिला मुख्यालय में 17 से 18 दिसंबर को दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी और विकास प्रदर्शनी लगाई गई है प्रदर्शनी के दूसरे दिन जशपुर विकास खंड के बिजली टोली निवासी अंशु तिर्की ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित जनमन, किसानों खेतिहर मजदूरों को न्याय, आदिवासी हित सबसे आगे, बिजली बिल हाफ आदि पुस्तिका पाकर का खुश हो गई और कहा कि उनको आगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग मिलेगी।

कांसाबेल विकास खंड निवासी रुपा पैकरा, प्रतिमा यादव जांजगीर चांपा निवासी रोमा कुर्रे ने बताया कि वे जशपुर जिले में नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है आज प्रदर्शनी में आकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है। नर्सिंग की छात्राओं ने कहा कि अपने अन्य सहेलियों को भी प्रदर्शनी की जानकारी देगें, ताकि वे लाभ उठा सकें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!