पत्थलगांव में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली.

Advertisements
Advertisements

एनसीसी, एनएसएस और उच्चतर माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने दुकानों, बस स्टैंड पहुंच कर लोगों को किया जागरूक.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जश – प्रण मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पत्थलगांव में एनसीसी, एनएसएस और 12 वी के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली स्वामी आत्मानद विद्यालय पत्थलगांव से निकल कर इंदिरा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची। शहर के दुकानों, बस स्टैंड, ठेले, व्यवसायिक परिसर में लोगो को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

दुकानों में खड़े होकर सभी क्रेता विक्रेताओं को मतदान के महत्व समझाए गए।बस स्टैंड में खड़ी  बसो और यात्री प्रतीक्षालय के लोगो को एनसीसी/एनसीसी कैडेट की बुलंद आवाज ने आकर्षित किया।रैली के दौरान एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी  श्री भगत,नायब तहसीलदार गणेश राम सिदार ,सहायक प्राध्यापक संजय बघेल,नीलम अंसारी,सुनीता पटेल,अल्पना कुजूर,श्री भगत ,पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!