महिला संबंधी अपराध में लैलूंगा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : छेड़खानी मामले में चंद घंटों के भीतर पाँच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…. न्यायालय द्वारा भेजा गया रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : कल दिनांक 31 अगस्त 2023 की शाम को थाना लैलूंगा में स्थानीय किशोर बालिका द्वारा आरोपी राजवीर चौहान और उसके साथियों द्वारा छेड़खानी करने और उसके परिवारवालों के साथ आरोपियों द्वारा झगड़ा, मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़िता बतायी कि घटना दिनांक 30 अगस्त 2023 को रात्रि में खाना खाकर आंगन में बैठकर बातचीत कर रहे थे, रात्रि करीबन 9:00 बजे आंगन की ओर लड़ाई-झगड़े की आवाज पर बाहर निकल कर देखें तो राजवीर उर्फ प्रकाश चौहान, नितेश चौहान दोनों बालिका के पिता के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। जिसे देखकर बालिका और उसके घरवाले जाकर बीच बचाव किये। उसी समय राजबीर चौहान का भाई आकाश चौहान, गोपाल चौहान और समीर मांझी मोटर सायकल से आये और उनके साथ मिलकर गाली-गलौज, मारपीट करते हुये बालिका के साथ अभद्रता, छेड़खानी किये और मारने पीटने की धमकी दिये।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर पीड़िता की रिपोर्ट पर छेड़खानी सहित सुसंगत धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर तत्काल आरोपियों को पता तलाश घेराबंदी कर घटना में शामिल पाँच आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ कर विधिवत अपराध में गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय द्वारा रिमांड पर भेजा गया है।

महिला संबंधी अपराध में तत्काल आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, आरक्षक हेलरियस तिर्की, आरक्षक राजू तिग्गा, आरक्षक सुमित एक्का का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!