रात्रि में रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 34 भादवि के अंतर्गत सारागांव पुलिस ने की कार्यवाही.

आरोपियों के कब्जे से लूट की संपत्ति दो नग मोबाईल एवं नगदी 200/- रूपये बरामद.

आरोपीगण – (01) करण टंडन उम्र 20 साल, (02) धनेश्वर टंडन उम्र 20 साल, (03) धीरेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 19 साल, सभी निवासी ग्राम हथनेवरा थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा/सारागांव : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31 अगस्त 23 के रात्रि 11:30 बजे प्रार्थी कमलेश कोसले उम्र 22 साल निवासी दोमोहानी वार्ड न. 43 बिलासपुर थाना तोरवा जिला बिलासपुर, अपने साथी अमित सोनवानी, छत्रपाल बघेल के साथ मोटर सायकल से ग्राम गतौरा से रायगढ़ जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 49 महाराज ढाबा सारागांव के पास में आरोपीगण करण टंडन, धनेश्वर टंडन और धीरेन्द्र सूर्यवंशी तीनों लोग प्रार्थी के मोटर सायकल को हाथ देकर रोके और चाबी निकालकर प्रार्थी एवं उसके साथी अमित सोनी को थप्पड मारे और प्रार्थी का नोकिया मोबाईल कीमत 11,000/- रूपये एवं जेब में रखे 200/- रूपये तथा अमित सोनवानी के जेब में रखे विवो कम्पनी का मोबाईल कीमत 10,000/- रूपये को लूट कर मोटर सायकल की चाबी को फेंककर वहां से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 121/23 धारा 394, 34 के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपीगण ग्राम हथनेवरा में है, जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जाने से आरोपियों को विधिवत् दिनांक 01 सितंबर 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक संजीव बैरागी, हायक निरीक्षक डी.एल. बरेठ, आरक्षक सुनील रमन, आरक्षक मोनू थापा, आरक्षक आशूतोष कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!