टूल्लू पंप चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए टूल्लू पंप को किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.  

टूल्लू पंप चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए टूल्लू पंप को किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.  

September 2, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी – 01 नीलकंण्ड मनहर उम्र 18 वर्ष 3 माह, 02 सूरज औये उम्र 19 साल दोनोनिवासी ठडगाबहरा थाना बलौदा.

आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 457, 380,34 भादवि के अंतर्गत थाना बलौदा पुलिस ने की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा/बलौदा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजा नारंग उम्र 26 साल साकिन ठडगाबहरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 30 अगस्त 2023 को रात्रि प्रार्थी के घर के बाथरूम में लगा टुल्लू पंप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी नीलकण्ड एंव सूरज ओग्रे को उनके गांव ठडगाबहरा से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, अपने अपने मेमोरण्डम कथन में आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक 30 अगस्त 2023 को रात्रि में राजा नारंग के घर के अंदर घुसकर उसके बाथरूम के पास लगे टुल्लू पंप को अपने साथी सूरज ओग्रे के साथ चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी के समान को अपने घर के खाट के नीचे छिपाकर रखना बताया, जिसे निकालकर पेश करने पर समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपीगणों का कृत्य उक्त अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी नीलकंण्ड मनहर उम्र 18 वर्ष 3 माह, सूरज ओग्रे उम्र 19 साल साकिनान ठडगाबहरा थाना बलौदा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, हायक उपनिरीक्षक प्रतिभा राठौर, प्रधान आरक्षक जगदीअजय, आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक श्यामभूषण राठौर, आरक्षक अमन राजपूत, आरक्षक युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।