दुपहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता आरोपी 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

दुपहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता आरोपी 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

September 3, 2023 Off By Samdarshi News

थाना गांधीनगर द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया मोटरसाइकिल किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संतोष विश्वकर्मा आत्मज रामस्नेही विश्वकर्मा उम्र 44 वर्ष साकिन कंपनी बाजार अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 02/09/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 29/08/23 को प्रार्थी अपने दोपहिया वाहन डिस्कवर को पटेलपारा स्तिथ अपने दोस्त के घर के सामने खड़ा कर बाहर चला गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 338/23 धारा 379 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो मुखबीर सुचना पर मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम राजेंद्र कुमार नागेसिया आत्मज बुधराम नागेसिया उम्र 19 वर्ष साकिन सामरीपाट बलरामपुर हाल मुकाम गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया दुपहिया वाहन जप्त किया गया हैं।

सम्पूर्ण मामले में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा,सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय,प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनिल सिंह , घनश्याम देवांगन, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।