सार्वजानिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर आमनागरिकों को भयभीत करने वाले युवक पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 1 नग गड़ासा बरामद
September 3, 2023थाना गांधीनगर द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर की गई त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आसामजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व जिले मे क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा लगातार ऐसे आसामजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य मे घटना दिनांक 02/09/23 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम धनगवा चौक मे एक युवक हाथ मे धारदार हथियार गड़ासा रखकर चौक से आने जाने वाले लोगो को आतंकित कर रहा हैं, सुचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम द्वारा मौक़े पर जाकर युवक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम नोहर साय राजवाड़े आत्मज बधु राम राजवाड़े उम्र 26 वर्ष साकिन धनगवा थाना गांधीनगर का होना बताया जो आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त गड़ासा जप्त किया गया, एवं आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 339/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक अमरेश सिंह, अजय मिश्रा, उमाशंकर साहू, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।