स्कूटी की डिक्की में 6 किलो गांजा छिपाकर तस्कर निकला कुनकुरी की ओर, रास्ते में कुनकुरी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
September 4, 2023कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर भेजा जेल
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
जिले में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने जिले भर की पुलिस सक्रिय है। अवैध शराब, गांजा आदि की तस्करी व परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के दिशा निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल के मार्गदर्शन में थाना कुनकुरी में नशे के अवैध कारोबार का पता लगाकर कार्यवाही हेतु टीम बनाया गया जिसमें प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चन्द्राकार, उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, अमित एक्का, प्रदीप एक्का, चन्द्रशेखर बंजारे, सुभाष खलखो सम्मिलित है।
दिनांक 3 सितम्बर को बनाये गये पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति तपकरा रोड़ तरफ से स्कूटी में अवैध रूप से डिक्की में गांजा छिपाकर बिक्री हेतु कुनकुरी तरफ आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम को उसे पकड़ने हेतु लगाया गया कि टीम सड़क किनारे छिपकर उक्त स्कूटी चालक की पतासाजी में लगी थी कि ग्राम कुंजारा मेन रोड़ पर टीव्हीएस स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 14 एमआर 6576 तपकरा रोड़ तरफ से आ रही थी कि पुलिस को देखकर स्कूटी चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा वाहन को चालक सहित घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। स्कूटी के चालक ने पूछताछ पर अपना नाम अरविंद चौहान पिता पुजारीराम चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी डीपाटोली थाना दुलदुला का होना बताया। पुलिस द्वारा उसके स्कूटी वाहन की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में अवैध रूप से प्लास्टिक के पैकेटों में छिपाकर गांजा रखा होना पाया गया। अरविंद चौहान के कब्जे से अवैध रूप से स्कूटी की डिक्की में छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ गांजा वजन 6 किलोग्राम कीमती करीब 60000/- रूपये का बरामद हुआ बरामद गांजा तथा गांजा परिवहन में उपयोग करने पर टीव्हीएस स्कूटी वाहन को धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जप्त किया गया तथा आरोपी अरविंद चौहान को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस थाना कुनकुरी के अधिकारी व कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही ।
[…] […]