स्काउट एण्ड गाइड एमएलबी-ओपन ग्रुप, बिलासपुर मण्डल के द्वारा सेकेंड स्टेंडर्ड जजिंग प्रोग्राम का किया गया सफल आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स, एमएलबी-ओपन ग्रुप, बिलासपुर मंडल के द्वारा सेकेंडस्टेंडर्ड जजिंग प्रोग्राम  का  सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में स्काउट्स, गाइडस, रोवर्स, रेंजर्स, ग्रुप/यूनिट लीडर्स एवं नागपुर मंडल के एक यूनिट सहित कुल 380 सदस्यों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे आंख में पट्टी बांध कर टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, बेटेल ऑफ इमेजिनेशन, मैप मेकिंग, बाहरी खेल, फोक डांस, एथिनिक फैशन शो, फूड प्लाजा आदि जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस सेकेंडस्टैंडर्ड जजिंग प्रोग्राम मे एमएलबी-ओपन ग्रुप के द्वारा एक ज्ञान संरक्षक पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र कुमार अग्रवाल मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) के द्वारा किया गया जिसे सभी प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप प्रदान किया गया ।

संध्या के रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती टिमा अग्रवाल, संयुक्त सचिव/सेक्रो थी । इसी के साथ श्री अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अंशुमन मिश्रा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर, श्री पी के सामंत राय, मुख्य अभियंता/निर्माण, एवम अन्य रेलवे के अधिकारी एवं स्काउट्स गाइड्स के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में अपना प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप इस प्रकार है । 

  1. प्राथमिक चिकत्सा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान – सत्या ओपन ग्रुप, और प्रथम स्थान रेलवे स्कूल नंबर-1
  2. बैटल ऑफ़ इमेजिनेशन में दूसरा स्थान – एमएलबी-ओपन ग्रुप, और प्रथम स्थान – सत्या ओपन ग्रुप ।
  3. आंखों मे पट्टी बांध कर टेंट लगाना में दूसरा स्थान – यंग फ्रेंड और प्रथम स्थान – एमएलबी-ओपन ग्रुप ।
  4. एक्सप्लोरर (मैप मेकिंग) मे दूसरा स्थान – यंग फ्रेंड और प्रथम स्थान – एमएलबी-ओपन ग्रुप।
  5. फूड जंक्शन मे दूसरा स्थान – वीर आज़ाद और प्रथम स्थान – एमएलबी-ओपन ग्रुप ।
  6. एथनिक फ़ैशन शो में प्रथम स्थान – एमएलबी-ओपन ग्रुप ।
  7. फोक डांस में दूसरा स्थान सत्या ग्रुप और प्रथम स्थान एमएलबी ग्रुप को प्राप्त हुआ है ।

इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए एमएलबी-ओपन ग्रुप की ग्रुप लीडर गाइड ने कार्यक्रम के अंत मे वोट ऑफ थैंक्स (धन्यवाद ज्ञापन) दिये ।

Advertisements
error: Content is protected !!