जशपुर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक: विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण करने निर्माण विभाग को दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समय सीमा में दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समुचित समाधान करने पर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता किए गए सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सप्ताहिक समय सीमा की बैठक में पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएमजीएसवाई सहित अन्य निर्माण विभाग से विभिन्न विभागों में निर्माण किए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य को समयावधि में पूर्ण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सांसद निधि, विधायक निधि के सैंक्शन हुए कार्यों की जानकारी ली तथा डीपीएसओ को सैंक्शन हुए कार्यों प्रक्रिया समय में पूर्ण करने निर्देशित किया।

कलेक्टर डॉ मित्तल ने आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की जानकारी ली तथा सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी को निर्वाचन संबंधित प्रत्येक कार्य को गंभीरता से करने निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वय कर सूचना तंत्र मजबूत निर्देशित किया तथा पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना देने कहा।

कलेक्टर ने सभी विभाग की लंबित प्रकरणों की विभाग वार जानकारी ली एवं समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने विभाग अंतर्गत संचालित शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने कहा। स्कूल भवन एवं आश्रम छात्रावास को रिपेयरिंग करने कहा और एकल शिक्षक तथा शिक्षक विहीन स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने कहा।उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में संचालित मुख्यमंत्री मितान योजना की जानकारी ली तथा लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वार्ड वार शिविर लगाकर जाति, निवास, आय एवं अन्य समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो एवं जरूरतमंद लोगों को ब्लड समय पर उपलब्ध हो सके इसके लिए सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को ब्लड बैंक सेंटर जाकर ब्लड डोनेट करने निर्देशित किया। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंक से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तर पर सभी बैंकर्स की बैठक लेकर समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग एवं संबंधित विभाग को डबरी, तालाब, कुआं आदि की सूची उपलब्ध कराने कहा।

इस दौरान कलेक्टर ने छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्या. जशपुर के कार्यपालन अभियंता श्री नन्दराम भगत को समय सीमा में दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समुचित समधान करने पर प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया है और भविष्य में भी विभागीय कार्याे एवं शासन की समस्त महत्वकांक्षी योजनाओं में प्रगति की अपेक्षा की है।

सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री आईएल ठाकुर, सभी एसडीएम एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!