डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान से आक्रोशित भाजयुमो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जशपुर में उदयनिधि स्टालिन का फूंका पुतला, सिटी कोतवाली में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : डीएमके के वरिष्ठ नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान से देश भर की राजनीति में उबाल आ गया है। जशपुर जिले में भाजयुमो के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदयनिधी स्टालिन का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की गई और सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करा एफआईआर का मांग किया है।

विदित हो कि गत दिनों डीएमके नेता उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह खत्म करने का विवादित बयान दिया था, स्टालिन के द्वारा यह भी कहा गया था कि मैं अपने इस बयान पर अडिग हूं और फिर सनातन धर्म को सामाजिक न्याय और समानता का विरोधी कहते हुए जाति धर्म पर बांटने वाला बताया था। जिसके बाद भाजपा सहित सनातन धर्मावलंबी लोग लगातार उदयनिधी स्टालिन के खिलाफ मोर्चा खोल बयान की निंदा करने लगे और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

इस क्रम में जशपुर जिले में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदयनिधी स्टालिन का पुतला दहन किया है, बस स्टैंड में मंगलवार की शाम भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता संग भाजपा पदाधिकारी पहुंचे और उदयनिधी स्टालिन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुवे उका पुतला दहन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, डीडीसी शांति भगत, गोविंद भगत, उमेश प्रधान, नितिन राय, मनीजर राम, अरविंद भगत, सज्जु खान, दीपक गुप्ता, अभ्युदय मिश्रा, राजा सोनी, अभिषेक मिश्रा, विनोद निकुंज, राहुल गुप्ता, नीतू गुप्ता, सतीष गोस्वामी, सावित्री निकुंज, एंजेला खेस, नमित सिंह, सूरज सिंह, वासु राम सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!