रेल मंडल के बधवाबारा स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग तथा तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य भारी वर्षा के दौरान भी जारी

कटनी-अनूपपुर तीसरी लाइन के अंतर्गत किया जा रहा है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाड़ियों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरीलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है |

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल-रूपोंद सेक्शन के बधवाबारा स्टेशन में तीसरी लाइन  कनेक्टिविटी एवं बधवाबारा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है । यह कार्य 02 से 08  सितम्बर 2023 के दौरान किया जा रहा है ।

इंटरलॉकिंग वर्क के दौरान रेल परिचालन से जुड़े सभी विभाग परिचालन विभाग, विद्युत् विभाग, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं तकनीकी रेल कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में अपने-अपने हिस्से के कार्यो की बखूबी निगरानी करते हुये त्वरित पूर्ण करने में जुटे हैं | आज भारी वर्षा के दौरान भी हमारे कर्मष्ठ कर्मचारी साईट पर बिना रुके  युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं ।इस कार्य के दौरान अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, टी-28, यूनिमैट एवं ड्यूमैटिक जैसी बड़ी मशीनें भी कार्य में इस्तेमाल की जा रही है |

यात्री हित मे गाड़ियों की गतिशील परिचालन हेतु हमारे सजग व मेहनतकश कर्मचारी अनेकों कठिनाइयों के बाद भी इस कार्य को निरंतर कर रहे हैं।

Advertisements
error: Content is protected !!