अवैध शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई : 172.5 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 2580 किलो महुआ लहान किया गया जब्त, 11 प्रकरण दर्ज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की गयी । सहायक आयुक्त आबकारी  दिनकर वासनिक ने बताया कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग संयुक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी । कार्यवाही में 172.5 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 2580 कि. ग्रा. महुआ लहान जब्त किया गया । 05 गैर जमानती प्रकरण सहित कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए ।उन्होंने बताया कि वृत्त शिवरीनारायण  ग्राम खैरताल निवासी सरोज बंजारे से कुल 42 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब । ग्राम कटौद निवासी रोशन बंजारे से 60 लीटर महुआ शराब। वृत्त अकलतरा ग्राम अमरताल निवासी सिरस डहरिया से 12 लीटर महुआ शराब ।

बरामद होने उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।ग्राम खैरताल से कुल 34 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब तथा 700 कि. ग्रा.  महुआ लहान  लावारिस हालात में बरामद कर उक्त  के खिलाफ आब अधि की धारा 34 (2)  के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम कटौद से कुल  20 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब तथा 1200 कि. ग्रा.  महुआ लहान  लावारिस हालात में बरामद कर उक्त  के खिलाफ आब अधि की धारा 34 (2)  के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।साथ ही अन्य धाराओं के अन्य 06 प्रकरण कायम किए गए।।

उक्त संयुक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से अनुविभागीय अधिकारी विक्रांत अंचल,तहसीलदार शिवरीनारायण अश्वनी चंद्रा, तहसीलदार अमरनाथ वृत्त शिवरीनारायण प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक  मनोज राठौर  अकलतरा प्रभारी गौरव दुबे ,आबकारी उप निरीक्षक घनश्याम प्रधान, रानू मरकाम, दिलीप कुमार प्रजापति , गुलशन साहू तथा मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, स्टाफ संजीव भगत, रघुनाथ पैकरा एवम परस राम कहरा महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!