नेशनल काउंसलिंग साइकोलॉजी दिवस : छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता की गई आयोजित.

Advertisements
Advertisements

संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विकास उपाध्याय ने बच्चों के बीच जाकर किया उत्साहवर्द्धन.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के मनोविज्ञान विभाग में आज नेशनल काउंसलिंग साइकोलॉजी दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर विद्यार्थियों ने भाग लिया, विद्यार्थियों ने मनोविज्ञान की थीम को ध्यान में रखते हुए निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग में अपना हुनर दिखाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विकास उपाध्याय ने बच्चों के बीच जाकर उनके मन को और मजबूत किया एवं शिक्षा के प्रति ऊर्जा प्रदान की। श्री विकास उपाध्याय ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति सकारात्मक रहने की और अग्रसर किया एवं शिक्षक दिवस के मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का सम्मान भी किया। इस प्रतियोगिता में मनोविज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. शकुंतला दुलहानी एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!