जशपुर कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक : किसान पंजीयन कार्य में शत प्रतिशत प्रगति लाने के दिये निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक : किसान पंजीयन कार्य में शत प्रतिशत प्रगति लाने के दिये निर्देश

September 6, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के समिति प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने धान खरीदी, किसान पंजीयन के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पत्थलगांव एवं लुडेग समिति में किसान पंजीयन की प्रगति संतोष जनक पाए जाने पर प्रशंसा की। कलेक्टर ने कुनकुरी एवं पंडरापाठ किसान पंजीयन की प्रगति कम पाए जाने नाराजगी व्यक्ति की तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी को संबंधित समिति प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस जारी करने निर्देशित किया।

बैठक में खाद्य अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, अपेक्स बैंक नोडल अधिकारी, सहकारी विभाग के अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने किसान मितान एवं ग्रामीण विकास अधिकारी को किसानों से अधिक से अधिक संपर्क कर किसान पंजीयन हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया। उन्होंने आवश्यक दस्तावेज संग्रहित कर समिति कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा 15 सितंबर तक शत प्रतिशत प्रगति लाने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्मी कंपोस्ट के भंडारण, विक्रय हेतु संबंधितों को निर्देशित किया जिससे किसानों को वर्मी कंपोस्ट का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।