शिशु सरंक्षण माह : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल के विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सम्पन्न हुई जागरूकता रैली

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : शिशु सरंक्षण माह के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल के विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों में विगत दिवस जागरूकता रैली सम्पन्न हुआ। कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के निर्देशानुसार शिशु सरंक्षण माह के तहत् स्वास्थ्य केन्द्रों के एएनएम, आर.एचओ और मितानिनों के संयुक्त प्रयास से गांव-गांव में रैली और नारा के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया गया।

रैली में प्रत्येक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को छः माह के अंतराल में विटामिन ए का सीरप देने और 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक सप्ताह 2 बार आयरन का सीरप देने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही छूटे हुवे बच्चों को अनिवार्य टीकाकरण करने के लिए कहा गया। इस दौरान रैली में  विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल श्री ज्ञान दास महंत, महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर, काउंसलर कांसाबेल श्रीमती लिलीग्रेस मिंज उपस्थित थे। इस दौरान लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि मितानिन प्रशिक्षकों और मितानिनो की पहल से पात्र और जरुरत मंद बच्चों को विटामिन ए की खुराक आयरन सीरप जरूर मिल पायेगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!