एसडीएम कुनकुरी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान जोकबहला के विक्रेता को किया निलंबित, राशन वितरण में अनियमितता का मामला

Advertisements
Advertisements

हितग्राही आभा को जनवरी एवं मार्च महीने का चना तथा शक्कर का वितरण नहीं करने के मामले में हुई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कुनकुरी एसडीएम श्रीमती श्यामा पटेल ने शासकीय उचित मूल्य दुकान जोकबहला के विक्रेता जोगेन्द्र यादव को छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए तत्काल प्रभाव ने निलंबित किया है तथा आगामी आदेश पर्यंत तक शासकीय उचित मूल्य दुकान चराईखारा के दुकान में संलग्न किया है।

एसडीएम ने खाद्य निरीक्षक कुनकुरी के प्रतिवेदन अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान जोकबहला के विक्रेता जोगेन्द्र यादव द्वारा हितग्राही आभा लकड़ा को जनवरी एवं मार्च महीने का चना तथा शक्कर का वितरण नहीं किया गया था, विक्रेता जोगेन्द्र यादव द्वारा भी उक्त तथ्य अपने कथन में स्वीकार किया है। जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 का स्पष्ट उल्लंघन एवं स्वेच्छाचारिता है। जिस हेतु छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 16 में प्रदत्तशक्तियों को प्रयोग करते हुए  तत्काल प्रभाव से विक्रेता जोगेन्द्र यादव को निलंबित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!