आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी
September 6, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : सहकारी संस्थाएं के सहायक पंजीयक जशपुर ने किसान पंजीयन (कैरी फारवर्ड) की प्रगति कम होने के संबंध में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. कुनकुरी के अंशकालीन समिति प्रबंधक एवं सहकारी समिति मर्या. पण्डरापाठ के अंशकालीन समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही किसान पंजीयन की प्रगति इतनी कम कयों है के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा जिले के समस्त समितियों के प्रबंधकों के साथ आगामी धान खरीदी 2023-24 में किसानों के पंजीयन व कैरी फारवर्ड के संबंध में विगत दिवस बैठक लेकर किसान पंजीयन की स्थिति कुल पंजीकृत किसानों की संख्या के संबंध में समीक्षा की गई। जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. पण्डरापाठ और कुनकुरी समिति की कुल पंजीकृत किसानों की संख्या में से कैरी फारवर्ड की स्थिति अत्यंत कम होने से कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है।