जशपुर जिले में पीओएस में उपलब्ध स्टॉक में भिन्नता पाए जाने पर उर्वरक निरीक्षकों द्वारा की जा रही है नियमानुसार कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिले में उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा पीओएस में उपलब्ध स्टॉक का फुटकर उर्वरक विक्रय केन्द्रों के गोदामों का भौतिम रूप से लगातार सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही स्टॉक में भिन्नता पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत् नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि खरीफ मौसम 2023 अन्तर्गत् कतिपय कम्पनियां युरिया, डी.ए.पी., एस.एस.पी. एवं एन.पी.के. उर्वरक को शीघ्र पीओएस सेल करने पर इन्सेटिक देने का प्रलोभन दे रही है। इसलिए फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा उर्वरकों के बिना वास्तविक बिक्री की ही फर्जी पीओएस सेल करने का प्रयास कर सकती है। ऐसे विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक निरीक्षकों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!