भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला जशपुर द्वारा संचालित रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

पूर्व में टेंडर प्रक्रिया से चलती थी, अब चलायेगा शासकीय विभाग

जेनेरिक दवाइयों में 51 से 55 प्रतिशत एवं ब्रांडेड दवाइयों में मिलेगी 5 से 20 प्रतिशत की छूट

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला जशपुर द्वारा पुनर्निर्मित रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर का शुभारंभ जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा किया गया। इससे पहले रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर को निविदा के माध्यम से चलाया जाता रहा है, रेडक्रॉस छत्तीसगढ़ के सीईओएम के राउत निर्देशन पर छतीसगढ़ के सभी जिले में अब रेडक्रॉस दवाई दुकान का संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जा रहा है, शासन के स्वयं संचालन की मंशा यह है कि सभी को उचित मूल्य में दवाई मिल सके, इस हेतु सभी प्रकार के जेनेरिक दवाईयों में 51 प्रतिशत और यदि कोई रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य है तो उन्हें 55 प्रतिशत छूट में दवाई उपलब्ध कराकरआम लोगो का सेवा करना है, इसी प्रकार ब्रांडेड दवाई में 5 से 20 प्रतिशत तक छूट मिलेगी, इस मेडिकल स्टोर में सभी प्रकार की दवाई से साथ मेडिकल से सम्बंधित सभी सामग्री उचित छूट में उपलब्ध है।

भारतीय रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर में शुभारंभ में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो जी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवीगण, गणमान्य नागरिकगण, और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!