कम्पनी से पैसा गबन करने लूट की लिखाई झूठी रिपोर्ट, अपने दो साथियों के साथ बनाई योजना, पुलिस ने खोले राज…..

कम्पनी से पैसा गबन करने लूट की लिखाई झूठी रिपोर्ट, अपने दो साथियों के साथ बनाई योजना, पुलिस ने खोले राज…..

September 7, 2023 Off By Samdarshi News

कट्टा दिखाकर मिर्च पावडर डालकर 6,60,000/ रू का लूट का झूठी रिपोर्टकर्ता गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी (प्रार्थी) राखीराम कश्यप उम्र 30 साल निवासी सिंघुल थाना शिवरीनारायण

आरोपी द्वारा अपने अन्य 2 साथी के साथ अपराधिक षड़यंत्र कर पैसा को गबन करने की नियत से झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया गया, आरोपी से 04 लाख रूपये किया गया बरामद

आरोपी के विरूद्ध धारा 392, 420, 409, 120 बी, 34, 177, 182 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

घटना में शामिल 2 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है, मिलने पर शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी राखी राम कश्यप निवासी सिंधुल हाल मुकाम अकलतरा चौक थाना अकलतरा दिनांक 06.09.23 को थाना अकलतरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने दुकान ट्रेडिंग कंपनी में दिनांक 06.09.203 को सुबह 09:00 बजे खोलकर बैठा था कि 10.45 बजे दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर आफिस अंदर घुस गयें तथा कट्टा दिखाकर मिर्च पाउडर डालकर 6,60,000/रू नगदी रकम को लूटकर ले गयें कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध 459 / 2023 धारा 392, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आसपास के लोगो को घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया जो प्रार्थी राखीराम के ब्यान एवं रिपोर्ट में विरोधाभाष होने से ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ब्यास कश्यप के कथन से आरोपी (प्रार्थी) राखीराम के द्वारा दर्ज करायें गयें रिपोर्ट संदेहास्पद एवं झूठा प्रतीत होने पर आरोपी से हिकमतअली से पूछताछ की गई जो अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर कंपनी के मालिक व्यास कश्यप के पैसा को गबन करने के नियत से लूटपाट की घटना को अंजाम दिलवाना तथा प्लान के मुताबिक काम होने से नगदी 2,60,000/रू को अपने साथी को देना तथा 04 लाख रूपये को आरोपी प्रार्थी द्वारा अपने घर में रखना जिससे बरामद किया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 420, 409, 120 बी, 177, 182 भादवि जोडी गई है।

प्रकरण के दो अन्य आरोपी घटना घटित कर फरार है जिसकी पतासाजी जारी है।

विवेचना के दौरान आरोपी राखीराम कश्यप उम्र 30 साल निवासी सिंघुल थाना शिवरीनारायण के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से दिनांक 07.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में डीएसपी जांजगीर श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरुण सिंह, आर प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, बृजपाल बर्मन, नवीन रात्रे एवं सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।