राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में जशपुर कलेक्टर ने ली बैठक : 12 से 15 सितम्बर तक जिला मुख्यालय में होगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

पांच संभाग के 240 से अधिक प्रतिभागी होगें सम्मिलित

कलेक्टर ने आवास स्थलों एवं क्रीड़ांगन में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रोत सम्वनयक, सभी प्राचार्य, प्रधान पाठक और छात्रावास-आश्रमों के अधीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 सितम्बर तक जिला मुख्याल जशपुर में आयोजित होगा। जिसमें 05 संभाग के लगभग 240 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं 35 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होगें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी. आचला उपस्थित थे।

कलेक्टर ने प्रतियोगिता में सम्मिलित बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक खेल क्षेत्रवार आवास व्यवस्था, आवास स्थलों एवं क्रीड़ांगन में अनुशासन व्यवस्था, चयनित आवास स्थलों में बिजली पानी एवं सफाई व्यवस्था, प्रत्येक संभागीय खेल मुख्यालय को सब्सिडी युक्त गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने, यातायात व्यवस्था, विवरणिका, प्रचार-प्रसार, मुख्य समारोह स्थल चयन, मुख्य समारोह स्थल की साज सज्जा, टेंट, माईक, मैदान, क्रीड़ांगन निर्माण, उद्घोषण दल के गठन, पुरस्कार समिति एवं प्रदाय की जाने वाली पुरस्कारों पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की और अधिकारियों को सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीईओ श्री सिन्हा जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबाल, हैण्डबाल, खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, तैराकी, वाटरपोलो, ताईकाण्डो, कराते, क्रिकेट, नेहरू हाकी, रग्बी, गतका, फेंसिग, कुश्ती, नेटबाल, ग्रीको रोमन कुश्ती, बेसबाल, टेबल टेनिंस, बास्केट बॉल के प्रतिभागी भाग लेगें।              

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!