आईटीबीपी के महानिदेशक का छत्तीसगढ़ प्रवास : आईटीबीपी के तैनाती क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियानों को गति देने हेतु कार्य योजना, आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु आपसी समन्वय एवं रणनीति के सम्बन्ध में की गई चर्चा.

आईटीबीपी के महानिदेशक का छत्तीसगढ़ प्रवास : आईटीबीपी के तैनाती क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियानों को गति देने हेतु कार्य योजना, आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु आपसी समन्वय एवं रणनीति के सम्बन्ध में की गई चर्चा.

September 8, 2023 Off By Samdarshi News

पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आयोजित की गई बैठक.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : आईटीबीपी के महानिदेशक श्री अनीश दयाल सिंह के छत्तीसगढ़ प्रवास के अवसर पर आज पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईटीबीपी के तैनाती क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियानों को गति देने हेतु कार्य योजना, आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु आपसी समन्वय एवं रणनीति के सम्बन्ध में चर्चा हुई।

बैठक में पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा, महानिदेशक आईटीबीपी श्री अनीश दयाल सिंह तथा छ.ग.पुलिस एवं आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।

पूर्व में दिनांक 25 जुलाई 2023 को हैदराबाद, तेलंगाना में सीमावर्ती राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना एवं महाराष्ट्र, दिनांक 19 अगस्त 2023 को इंदौर, मध्यप्रदेश में सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश, दिनांक 28 अगस्त 2023 को नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ में सीमावर्ती राज्य ओड़िशा, झारखण्ड, मध्यप्रदेश के साथ पुलिस महानिदेशक स्तर की अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई है।