जुआ और अवैध शराब पर छाल पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही…ग्राम बांधापाली में 09 लीटर महुआ शराब और ग्राम लामीखार में खुड़खुड़िया-पट्टी पर जुआ खेला रहा आरोपी किया गया गिरफ्तार…!

Advertisements
Advertisements

एक आरोपी पर थाना छाल में धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के अंतर्गत की गई कार्रवाई.

दूसरे आरोपी पर छाल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़/छाल : थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर लगातार जुआ एवं अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। छाल पुलिस द्वारा 06 सितंबर के शाम मुखबिर सूचना पर ग्राम लामीखार मंच के पास रेड कर खुड़खुड़िया पट्टी पर जुआ खेला रहे आरोपी सिदार दास पिता स्वर्गीय चैतन दास उम्र 58 वर्ष साकिन बनाकुडा थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया, आरोपी के पास एवं जुआ-पट्टी से जुआ का रकम 570/- रूपये व खुड़खुड़िया जुआ सामग्री की जप्ती की गई। आरोपी पर थाना छाल में धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्रवाई किया गया है।

वहीं कल दिनांक 07 सितंबर 2023 को शुष्क दिवस के दौरान अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाए जाने के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल के नेतृत्व में ग्राम बांधापाली में शराब रेड कार्रवाई कर छाल पुलिस द्वारा आरोपी नेतराम कंवर पिता पुनिराम कंवर उम्र 30 वर्ष निवासी बाँधापाली थाना छाल को हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरकिन में भरा करीबन 09 लीटर महुआ शराब कीमत 900/-रूपये को जप्ती कर आरोपी पर छाल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

शराब रेड की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक दादूसिंह सिदार, आरक्षक अशोक चौहान और आरक्षक प्रबंध कुमार राठिया सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!