मुख्यमंत्री ब्लॉक स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट : फरसाबहार को केरसई ने 1 गोल से हराया, खेल से होता है मानसिक और शारीरिक विकास – यूडी मिंज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

मुख्यमंत्री ब्लॉक स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन मिनी स्टेडियम फरसाबहार में संपन्न हुआ। जिसमें फाइनल के मुकाबले पर पहुँचे केरसई और फरसाबहार की टीम ने काफी संघर्ष किया संघर्षों के दौरान केरसई ने कड़ी मेहनत करते हुए फरसाबहार पर 1 गोल दाग कर मैच को अपने नाम कर लिया फरसाबहार के पास ज्यादा समय नहीं थी फिरभी फरसाबहार ने काफी संघर्ष किया लेकिन नाकामयाब रहा और मैच केरसई ने अपने नाम कर लिया।

विधानसभा कुनकुरी में मुख्यमंत्री ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को तराशकर एक बड़ी टीम बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए तैयारी अभी से चल रही है जिसको खुद विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज कर रहे हैं ताकि भविष्य में हमारे जिले को एक अच्छा टीम खेल के लिए मिल सके।

फरसाबहार के मैदान में आज मैच का समापन था बतौर मुख्यातिथि कुनकुरी विधायक यूडी मिंज थे साथ मे जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार, सहित प्रशासनिक अधिकारियों की फौज मौजूद थी यूडी मिंज ने अपने उद्बोधन को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन आपलोगों की एक बड़ी उपलब्धि है आपलोग के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन को सफल बनाया गया खेल ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है जो मानसिक और शारीरिक संतुलन को बरकरार रखता है आज समापन के अवसर पर आप सभी आयोजक समिति और दर्शकों का धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने कड़ी मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया।

स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था दोनों टीमों के समर्थक मैदान में शोर गुल के साथ अपनी टीम को उत्साहित कर रहे थे लोगों ने विधायक के इस सोंच और खेल भावना के प्रति उदारता का सम्मान करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होती रहनी चाहिए और हम हमेशा आपका साथ देते रहेंगे । आयोजकों के सम्मान में रेफरी पैनल और सहयोगियों को विधायक ने टीशर्ट भेंटकर उनका संम्मान किया। कखिलाड़ियों ने भी इस आयोजन की जमकर तारीफ की और कहा सर हमें प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिला।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!