लूटपाट की नियत से अपहरण कर हत्या करने के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : तीन शातिर बदमाश किए गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

Advertisements
Advertisements

थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही, घटना के दस दिनों के भीतर आरोपीगण किये गए गिरफ्तार.

आरोपियों द्वारा लूटपाट की नियत से मृतक को कार में जबरन बैठाकर मारपीट कर की गई थी हत्या, हत्या के बाद शव को लावारिस हालत में फेंक कर हुए थे फरार.

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं डंडा किया गया जप्त.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कलेश्वर दास आत्मज घूरन दास उम्र 42 वर्ष साकिन भिट्टी खुर्द अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 30 अगस्त 23 को थाना कोतवाली आकर सूचना दिया था कि भफोली मेन रोड गंजास नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पास की झाड़ियों में पड़ा हुआ हैं। पुलिस टीम द्वारा सुचना पर तत्काल रवाना होकर मौक़े पर शव निरीक्षण कर घटना संदेहास्पद प्रतीत होने पर मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात सदर धारा का अपराध घटित होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 551/23 धारा 302, 201, भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में हत्या के मामले में शामिल आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर मृतक की पहचान ग्राम बकसपुर कुसमी निवासी वीरेश अगरिया आत्मज सहजु अगरिया उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई एवं घटना कारित करने वाले आरोपियों के संबंध में मुखबिर तैनात किए गए थे। तकनीकी सहायता से घटना कारित करने वाले आरोपियों की गहन छानबीन की गई, जिसमें पुलिस टीम को 10 दिन के भीतर ही मामले में शामिल संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सुरेश यादव आत्मज विद्याधर यादव उम्र-37 वर्ष सा. रायडीह थाना- दुलदुला (02) मुन्ना विस्वकर्मा आत्मज सुन्दर विस्वकर्मा उम्र-35 वर्ष सा.कंचनडीह थाना-बगीचा (03) कैलाश यादव आत्मज प्रभाकर यादव उम्र-24 वर्ष सा-झगरपुर थाना-बगीचा सभी-जिला जशपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर बताया गया कि घटना दिनांक 29 अगस्त 23 से 30 अगस्त 23 के मध्य आरोपीगण लाल रंग की कार में सवार होकर लूटपाट के इरादे से मृतक को जबरन गाडी में बैठाकर अपने साथ ले गए एवं मृतक से नगद लुटपाट करने के पश्चात डंडा से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित कर भफोली मेन रोड गंजास नाले के पास झाड़ियों में फेक कर फरार हो जाना स्वीकार किया गया।

आरोपियों का मृतक से किसी प्रकार का पूर्व विवाद होना नहीं पाया गया, जो आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा एवं कार बरामद की गई हैं। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर तथा अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, आरोपी कैलाश यादव के विरुद्ध जिला जशपुर में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं, आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक सुनीता भारद्वाज, विशेष टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक सरस्वती सिंह, आरक्षक सतेंद्र दुबे, आरक्षक इदरीश खान, आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक बृजेश राय, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक अमित विस्वकर्मा, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक कुंदन सिंह, आरक्षक मुकेश चौधरी, आरक्षक अमित ज्ञान, आरक्षक उमेश गुप्ता सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!