इस जिले में चल रही है नक्सल पीडि़तों की पुर्नवास योजना, शाशन से मिल रही मदद……..जाने अब तक कितनों को मिला लाभ

September 1, 2021 Off By Samdarshi News

72 नक्सल पीडि़तों को मिली शासकीय नौकरी, 100 नक्सल पीडि़तों को पुर्नवास योजना के तहत राज्य आर्थिक सहायता एवं 30 को मिली केन्द्रीय आर्थिक सहायता, 35 नक्सल पीडि़त बच्चों को पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति अथवा राष्ट्रीय साप्रदायिक सदभाव संस्थान से आर्थिक सहायता, शासन द्वारा नक्सल पीडि़तों को पुर्नवास योजना के अंतर्गत दी गई है कई सुविधाएं

समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव

शासन द्वारा नक्सल पीडि़तों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले में नक्सल पीडि़तों को पुर्नवास योजना के तहत कई तरह की सुविधाएं प्रदान की गई है। जिले में 118 नक्सल पीडि़त हैं जिनमें से 72 नक्सल पीडि़तों को शासकीय नौकरी दी गई है। 100 नक्सल पीडि़तों को पुर्नवास योजना के तहत राज्य आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। वहीं 30 को केन्द्रीय आर्थिक सहायता दी गई है। सभी 118 नक्सल पीडि़तों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत राशन कार्ड दिया गया है। 95 व्यक्तियों को यात्री बसों में 50 प्रतिशत छूट दी गई है। 35 नक्सल पीडि़त बच्चों को पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति अथवा राष्ट्रीय साप्रदायिक सदभाव संस्थान से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।