जशपुर पुलिस जिले के लम्बित मामलों की समीक्षा के साथ त्वरित निराकरण के निर्देश………पढ़ें पुरी खबर

September 1, 2021 Off By Samdarshi News

जिला पुलिस कार्यालय में लम्बित प्रकरणों के निराकरण हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

लम्बित विभागीय जांच, प्राथमिक जांच, पुलिस विरूद्ध शिकायतें, राहत राशि प्रकरण, एट्रोसीटी संबंधी मामले, रिकार्ड नष्टीकरण, आईटी एक्ट आदि के त्वरित निराकरण के पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश

समदर्शी न्यूज जशपुर

जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक लम्बित प्रकरणों के निराकरण विषय पर समीक्षा के लिये आयोजित की गई। बैठक में लम्बित आईटी एक्ट, एट्रोसीटी एक्ट, राहत राशि प्रकरण, लम्बित विभागीय जांच, लम्बित प्राथमिक जांच, लम्बित पुलिस विरूद्ध शिकायतें आदि विषय पर समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा इस प्रकार के सभी लम्बित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव योगेश देवांगन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार उपस्थित रहें।