रकम दुगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस की कार्यवाही, दो अंतर्राज्यीय आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

मामले मे पूर्व मे भी सरगुजा पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

मामले मे आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।

आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाइल किया गया बरामद।

अपराध क्रमांक 48/23, धारा 420,34 भादवि 67 आई.टी.एक्ट दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

प्रार्थी मुलायम सिंह यादव पिता महेश्वर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम भेडिया धौरपुर हाल मुकाम साकिन बटवाही लुंड्रा द्वारा थाना लुण्ड्रा आकर दिनांक 23/04/23 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 20/02/23 को प्रार्थी के मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में पैसा लगाने पर लगाई गई रकम को दुगुना करने का झांसा देकर दिनांक 25/03/23 तक के बीच में अलग-अलग किस्तों में कुल 12,65,200 रूपये प्रार्थी के युपीआई आईडी से ठगी कर लिया गया है, मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लुण्ड्रा में अपराध क्रमांक 48 / 23 धारा 420, 467, 468, 471, 120 (बी), 34 भा.द.वि. 66 (डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा पूर्व मे 04 आरोपियों को सूरज गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।

मामले मे संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा. पु.से.) के निर्देशन में ठगी के मामले मे शामिल अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अन्य आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।

दौरान विवेचना सायबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को गुजरात रवाना किया गया था, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल अन्य आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम (01) गोधाविया समीर युनुसभाई पिता युनुसभाई उम्र 25 साल साकिन भागीरथ सोसायटी गली नंबर 12 संत कबीर रोड़ रामदेवपीर मंदिर गली राजकोट गुजरात, (02) चंद्रकांत अशोकभाई हडियाल पिता अशोक भाई उम्र 22 साल निवासी गाधापार 10 रामजी मंदिर के पास मोरवी थाना ए-डिविजन मोरवी जिला मोरवी गुजरात का होना बताये जो आरोपियों से ठगी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकर किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है. आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल बरामद किया गया है।

संपूर्ण कायवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक राकेश एक्का, प्रदीप तिर्की शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!