अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वारदात का चौथा आरोपी गिरफ्तार
September 12, 2023विशेष पुलिस टीम की सक्रियता से गिरफ्तार किया गया आरोपी, घटना के बाद से चल रहा था फरार
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कलेश्वर दास द्वारा दिनांक 30/08/23 को थाना कोतवाली आकर सुचना दिया कि भफोली मेन रोड गंजास नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पास की झाड़ियों मे पड़ा हुआ हैं, पुलिस टीम द्वारा सुचना पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर घटना कारित करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।
उक्त मामले में घटना दिनांक से 01 आरोपी फरार चल रहा था, आरोपी के शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.)के निर्देशन मे विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किया गया था।
विशेष पुलिस टीम के सतत प्रयास से घटना के चौथे आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम इंद्रजीत नगेसिया आत्मज बलसाय नगेसिया उम्र 30 वर्ष साकिन महादेव जोबला थाना बगीचा जिला जशपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, विशेष टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, विकाश सिंह, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, जयदीप सिंह शामिल रहे।