नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की लगातार कड़ी कार्यवाही जारी : 2 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार, गांजा व परिवहन में प्रयुक्त आल्टो कार की गई जप्त !

नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की लगातार कड़ी कार्यवाही जारी : 2 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार, गांजा व परिवहन में प्रयुक्त आल्टो कार की गई जप्त !

September 13, 2023 Off By Samdarshi News

 आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना जयनगर पुलिस ने की कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर/जयनगर : पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा सहित जिले के सभी बार्डर में 24 घंटे लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है और आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। साथ ही अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु सूचना तंत्र का जाल बिछाया गया है। इसी क्रम में दिनांक 13 सितंबर 23 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक आल्टो कार में 2 व्यक्ति गांजा लेकर ग्राम राजापुर तरफ से ग्राम कन्दरई चौक होते हुए बिक्री करने जाने वाले है।

इस सूचना पर थाना जयनगर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कन्दरई चौक के पास घेराबंदी कर आल्टो कार सहित विजय चौरसिया पिता स्वर्गीय सत्य नारायण उम्र 40 वर्ष व अशोक चौरसिया पिता स्वर्गीय सत्य नारायण उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम कुंजनगर, थाना जयनगर को पकड़ा, जिनके कब्जे से 2 किलो गांजा जप्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपये है। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त आल्टो कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 4563 को जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रही।