यात्री बस के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 33 हजार रुपये कीमत का 3 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
September 15, 2023आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुनकुरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
कुनकुरी : जिला जशपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर के द्वारा नशे के अवैध मादक पदार्थ गांजा आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार निर्देश दिया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल के कुशल मार्गदर्शन में कुनकुरी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा एक विशेष टीम बनाया गया है। इस पुलिस टीम को दिनांक 14 सितंबर 23 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झारसुगुड़ा की ओर से बस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाजा बैग में भरकर बिक्री करने हेतु लेकर कुनकुरी की ओर आ रहा है, जिसकी सूचना पर तत्काल टीम को लगाया गया था।
पुलिस टीम द्वारा कुनकुरी में रोड पर संबंधित बस को रोककर चेक किया तो राजू खैरवार उम्र 32 वर्ष निवासी ईटा थाना बेड़ा जिला रांची झारखंड का एक बैग में तीन पैकेट में भरा हुआ 3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ मिला। जिससे धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए बरामद गांजा कीमत करीब 33000/- रुपये का जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप चंद्राकर, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामजी साय पैंकरा, आरक्षक जितेंद्र गुप्ता, आरक्षक पूनम यादव, आरक्षक सुरेंद्र माली, सैनिक अजय श्रीवास्तव आदि की सराहनीय भूमिका रही।