सरगुजा पुलिस द्वारा जारी सघन वाहन चेकिंग अभियान में लक्ज़री कार से 17 लाख रुपये नगद किया गया बरामद, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी.
September 15, 2023थाना उदयपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाया जा रहा हैं अभियान
वाहन मालिक से इस नगद रकम के बारे में सरगुजा में की जा रही पूछताछ,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
सरगुजा : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी नाकाबन्दी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 14/09/23 को चेकिंग दौरान अम्बिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सोन कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को थाना उदयपुर के सामने मुख्य मार्ग पर पहुचने पर वाहन को रोक कर चेक किया गया, जो वाहन में एक व्यक्ति बैठा मिला, नाम पता पूछने पर अपना नाम ओंकार सिंह राणा पिता स्वर्गीय रसपाल सिंह राणा उम्र 59 वर्ष साकिन विकासनगर कुसमुण्डा थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. का होना बताते हुए अम्बिकापुर से कोरबा की ओर जाना बताया। जिस पर उक्त टाटा नेक्सॉन कार की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की में एक थैले में रखा हुआ 17,00,000/-रुपये (सत्रह लाख रुपये) नगद बरामद हुआ। उक्त रकम के सम्बन्ध में वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर थाना उदयपुर द्वारा उक्त नगद रकम 17,00,000/- रूपये जप्त कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक रविन्द्र साहू, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक कुंज लाल सोरी, सैनिक चंदन सिंह सक्रिय रहे।