जशपुर जिले में अवैध धान परिवहन पर किया जा रहा सख्त कार्यवाही, बिना अनुमति के अंतर्राज्यीय धान का परिवहन करते हुए वाहन पर की गई कार्यवाही, 496 बोरी धान किया गया जब्त

December 6, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है।  जिसके तहत् राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा आज जशपुर के लोदाम चेकपोस्ट पर बिना अनुमति के अंतर्राज्यीय धान का परिवहन करते हुए वाहन पर कार्यवाही करते हुए 496 बोरी धान जब्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले  में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए के जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है । जिले के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट पर 24 घण्टे कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कच्चे रास्तो एवं पगडंडियों पर भी नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा संवेदनशील क्षेत्रो एवं बिचौलियों, कोचियों पर विशेष निगरानी रखा जा रहा है। अवैध धान के आवागमन पर रोक लगाने के लिए गोदामों का भौतिक सत्यापन करने सहित छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।