जशपुर जिला के थाना व चौकी में लंबित 13 स्थाई वारंटों की तामीली कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश

Advertisements
Advertisements

पुलिस टीम द्वारा 1 सप्ताह के भीतर अभियान चलाकर तामील किया गया स्थाई वारंट

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के नेतृत्व में अनुभागवार अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर अपने अपने अनुविभाग के थाना व चौकी में लंबित वारंटों की तामीली हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त टीम में अनुविभाग जशपुर से प्रधान आरक्षक हरिशंकर राम, आरक्षक शोभनाथ सिंह, आरक्षक सुभाष साय पैंकरा, अनुविभाग कुनकुरी से प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक नंदलाल यादव, आरक्षक अशोक पैंकरा, अनुविभाग बगीचा से प्रधान आरक्षक रामानुजम पाण्डेय, आरक्षक मुकेश पाण्डेय, आरक्षक राजेन्द्र राम, अनुविभाग पत्थलगांव से सहायक उपनिरीक्षक जीवनाथ गिरी, आरक्षक मरियानुस एक्का, आरक्षक शोभित साय पैंकरा मौजूद थे।

उक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर अनुविभाग पत्थलगांव के थाना व चौकी के 5 स्थाई वारंट, अनुविभाग कुनकुरी के थाना व चौकी के 4 स्थाई वारंट, अनुविभाग जशपुर के थान व चौकी के 1 स्थाई वारंट, अनुविभाग बगीचा के थाना व चौकी के 3 स्थाई वारंट की तामीली कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!