मारपीट कर लूट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी से लूट की शेष रकम 2750/- रूपये एवं वारदात में प्रयुक्त स्कूटी की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

मारपीट कर लूट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी से लूट की शेष रकम 2750/- रूपये एवं वारदात में प्रयुक्त स्कूटी की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

September 17, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 अंबेडकर चौक अकलतरा थाना अकलतरा के विरूद्ध धारा 394 भादवि के अंतर्गत अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेशचंद जैन साकिन जवाहर पारा अकलतरा दिनांक 16 सितंबर 23 को ग्राम बनाहिल से बिजली का काम कर अपने घर अकलतरा स्कूटी में वापस आ रहा था, रात्रि करीब 08:30 बजे अम्बेडकर चौक अकलतरा के पास सिसोदिया कॉम्पलेक्स के सामने आरोपी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते अपने स्कूटी से आया और प्रार्थी को जबरन मारपीट करने लगा। जिससे प्रार्थी का दांत टूट गया और जेब में रखे 5000/- रूपये लूट कर भाग गया। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते के विरूद्ध अपराध क्रमांक 461/23 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान आरोपी विकाश उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते साकिन अम्बेडकर चौक अकलतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किए जाने के उपरांत आरोपी से लूट की रकम 2750/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG-10-AB-6840 बरामद किया गया है एवं लूट की रकम 5000/- रूपये में से 2250/- रूपये को खा-पीकर कर खर्च करना बताया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17 सितंबर 2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही मेउपनिरीक्षक बाबूलाल कोसरिया, हायक उपनिरीक्षक अरूण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक राघवेन्द्र धृतलहरे, आरक्षक बृजपाल बर्मन, आरक्षक अनिल जाड़े टीम का सराहनीय योगदान रहा।