सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले के डीजे संचालकों की ली गई बैठक : बैठक में संचालकों को विधिवत अनुमति प्राप्त कर एवं तय मानक के आधार पर आवाज़ रखकर डीजे संचालन करने हेतु किया गया निर्देशित.

Advertisements
Advertisements

डीजे संचालन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संगीत ना बजाए जाने हेतु दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देश.

बैठक में सरगुजा जिले के सभी डीजे संचालक रहे उपस्थित.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के सभी डीजे संचालको की बैठक आयोजित कर डीजे संचालन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो के सम्बन्ध में विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन कराने हेतु बैठक आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश पात्रे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना कोतवाली अंबिकापुर में सरगुजा जिले के सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीजे संचालकों को किसी भी सामाजिक/धार्मिक आयोजन/कार्यक्रम/रैली/जुलूस आदि में डीजे संचालन से पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने पश्चात ही डीजे सिस्टम लगाने,  साउंड सिस्टम की आवाज तय मानकों के अंतर्गत रखने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु रात्रि 10:00 बजे के पूर्व तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करने के दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान डीजे संचालको को नवीन प्रक्रिया के अंतर्गत रजिस्टर संधारण करने हेतु बताया गया, जिसमें विधिवत अनुमति एवं नियम शर्तों के साथ डीजे संचालन कराने वाले व्यक्ति का पहचान-पत्र एवं अन्य जानकारियां लिखित रूप में प्राप्त कर रखा जायगा। जिससे आवश्यक होने पर सम्बंधित व्यक्ति एवं संचालक से तत्काल परस्पर सुचना स्थापित की जा सके। बैठक में तय समय के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्ती की कार्यवाही किये जाने की सूचना भी दी गई।

डीजे संचालन के दौरान किसी भी धर्म संप्रदाय एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संगीत नहीं बजाने हेतु सभी डीजे संचालकों को कड़ी समझाईश दी गई, उक्त सभी दिशा-निर्देशों पर सभी डीजे संचालकों ने भी अपनी सहमति प्रदान की एवं नियमों का उल्लंघन होना पाये जाने पर उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समझाईश दी गई। बैठक के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक जयदीप सिंह एवं सरगुजा जिले के सभी डीजे संचालक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!