पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लघंन पर 1534 वाहन चालकों पर की कार्यवाही : यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर 4 लाख 66 हजार रूपये का समन शूल्क किया गया अर्जित.

Advertisements
Advertisements

एक प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही कर चालान न्यायालय में किया गया पेश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कड़ाई बरती जा रही है। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में यातायात व थाना-चौकी की पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों पर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में विगत 1 से 17 सितम्बर 2023 तक जिले के थाना-चौकी की पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 1534 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर 4 लाख 66 हजार रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया गया। वहीं 1 मामले में शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही कर चालान न्यायालय पेश किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश भी दी जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!