कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा थाने के पुलिसकर्मियों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण…..!

Advertisements
Advertisements

एक दिवसीय कार्यशाला में प्राप्त प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुये निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाने के कर्मचारियों को एक दिवसीय कार्यशाला में प्राप्त प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुये निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ को मोटिवेट करते हुये चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका एवं दायित्वों के बारे में बताया गया। उन्होंने जवानों को चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवहार रखने एवं आदर्श आचार संहिता के नियमावली तथा प्रक्रियाओं का अक्षरश: पालन करने बताया गया।

प्रशिक्षण के दौरान थाना प्रभारी ने कर्मचारियों को आचार संहिता के पहले व आचार संहिता लागू होने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया जिससे निर्विवाद और शांतिपूर्ण चुनाव हो सकें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय के मंशा अनुरूप अवैधानिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अधिक से कार्रवाई करने विवेचकों को हिदायत दिया गया। साथ ही ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपने वर्दी, साज सज्जा, अनुशासन पर विशेष ध्यान निर्देशित किये और आम जनमानस से अच्छा व्यवहार रखने कहा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!