उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने दिया अत्यंत संवेदनशीलता का परिचय : शिक्षित एवं कार्य में ट्रेंड युवा साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में दिलाया कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य.

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने दिया अत्यंत संवेदनशीलता का परिचय : शिक्षित एवं कार्य में ट्रेंड युवा साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में दिलाया कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य.

September 19, 2023 Off By Samdarshi News

इस युवक के माता-पिता की वर्ष 2021 में दुर्घटना में मृत्यू हो गई एवं भाईयों की परवरिश की जिम्मेदारी उसके उपर आ गई. 

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : विगत माह में पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम दीवानपुर में पुलिस द्वारा चलित थाना लगाया गया था, जिसमें उस ग्राम में निवासरत काफी संख्या में व्यक्ति सम्मिलित हुये थे। उक्त चलित थाना कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर (IPS) भी उपस्थित हुये थे। उस ग्राम में नट जाति के लोग अधिकतर रहते हैं, उन्हें अपराध से दूर रहकर सामाजिक विकास में अपना योगदान देने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के पश्चात् उसी गांव का एक युवा साजन कुमार नट अपने भाई सावन कुमार नट के साथ उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला एवं उनसे अपने माता-पिता की एक्सीडेंट में मृत्यू हो जाने की बात बताया, साथ ही अपने एक छोटे भाई की बिलासपुर में रहकर अध्ययन करने की बात बताई, जो पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर है।

साजन कुमार नट जो कालेज एवं आई.टी.आई. की शिक्षा पूर्ण कर चुका है, उसके पास कार्य नहीं होने से उसे अपने छोटे भाई को उच्च शिक्षा दिलाने में आर्थिक रूप से परेशानी हो रही थी। उक्त युवा की स्थिति एवं उसके छोटे भाई की शिक्षा को ध्यान में रखकर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवदेनशीलता का परिचय देते हुये आज साजन कुमार नट को पत्थलगांव थाने में कम्प्यूटर आपॅरेटर का कार्य दिलाया है। कार्य दिलाने हेतु साजन कुमार नट एवं उसके भाई ने उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर को धन्यवाद दिया है।